February 7, 2025

टी20 विश्व कप 2024 एशिया क्वालीफायर्स: क्यों नेपाल को ओमान के खिलाफ हर हाल में चाहिए जीत?

0

फोटो क्रेडिट: नेपाल क्रिकेट

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए एशियाई क्वालीफायर्स में नेपाल ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ नेपाल ग्रुप ए में शीर्ष पर है और उसे तीसरे मैच में ओमान से भिड़ना है। इस मैच में जीत नेपाल के लिए बहुत जरूरी है। नेपाल को ओमान से जीतने पर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने का मौका मिलेगा। इससे उसे सेमीफाइनल में बहरीन या हांगकांग से भिड़ना होगा। वहीं, अगर नेपाल हार जाता है तो उसे ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहना होगा और उसे सेमीफाइनल में यूएई सामना करना होगा।

नेपाल और यूएई के बीच मामला बराबर का रहा है। दोनो टीमों के बीच हुए आठ मुकाबलों जहां चार मैच यूएई ने जीता है वहीं नेपाल को भी चार में जीत मिली है, लेकिन अभी नेपाल, यूएई और हांगकांग के बीच हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में यूएई को जीत मिली थी। इसका एक मानसिक बढ़त यूएई के पास होगा, साथ ही यूएई के प्लेयरों के पास इंटरनेशनल एक्सपोजर भी ज्यादा है। ज्यादातर प्लेयर भारत और पाकिस्तान जैसे क्रिकेटिंग पावरहाउस से ताल्लुक रखते हैं और कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं जिनको पाकिस्तान सुपर लीग के साथ-साथ अबु धाबी टी 10 लीग में बड़े इंटरनेशनल सुपरस्टारों के साथ खेलने का अनुभव है।

चूंकि इस टूर्नामेंट में फाइनल से ज्यादा जरूरी सेमीफाइनल खेलना है। क्योंकि, फाइनल में जाते ही टीमें वेस्टइंडीज में होने वाली टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई हो जाएंगी। इसलिए नेपाल को ओमान से जीतकर सेमीफाइनल में हांगकांग या बहरीन से भिड़ना चाहिए। इस तरह उसके सेमीफाइनल में जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

नेपाल की टीम में रोहित पुडेल, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, आसिफ शेख, गुलशन झा, करण केसी और संदीप लामिछाने जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। अगर नेपाल की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है तो उसे ओमान से जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड