June 28, 2025

कैमरून ग्रीन का ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक, RCB समर्थकों में खुशी की लहर

0

फोटो क्रेडिट: कैमरून ग्रीन/इंस्टाग्राम

आईपीएल के इतिहास की सबसे बदनसीब टीम, एक ऐसी टीम जिसके पास सिर्फ सितारे ही नहीं बल्कि पूरा गैलेक्सी रहा हो लेकिन ट्रॉफी के इस्पात को छूकर देख भी नहीं पाये हों कि कौन सा अयस्क कितना है। हर सीजन “ई साला कप नामदे ” यानी इस साल कप हमारा है का नारा लगाते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत करते हैं और हमेशा शुरुआत अच्छी रहती है लेकिन अंत में मायूसी हाथ लगती है। आगामी सीजन भी ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने बेंगलुरु की टिकट कटाई है।

ग्रीन को अचानक से मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु एक ऑल कैश ट्रांसफर में लिया गया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक मारकर अपनी टीम की पहले दिन उम्मीदों को तो जिंदा रखा ही साथ में ई साला कप नामदे के नारे की भी उम्मीद जिंदा रखी है। ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार विकेट गिर रहे होने के बावजूद नाबाद शतक लगाया है। उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया के साथ ही RCB फैंस को भी काफी खुश कर रही है।

कैमरून ग्रीन का फॉर्म RCB के लिए अहम

इस सीजन का पहला मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। कप्तान डु प्लेसिस और विस्फोटक मैक्सवेल के बाद ओवरसीज की दो जगह बचती है। जिसमें एक अलझारी जोसेफ या लाॅकी फर्ग्यूसन में से कोई एक खेल सकता है और एक कैमरून ग्रीन हो सकते हैं। ग्रीन का फॉर्म अगर ठीक नहीं रहता तो बेंगलुरु हो सकता है कि देशी आलराउंडर और दो ओवरसीज तेज गेंदबाज भी खिला सकती है। हालांकि, ग्रीन की ऐसी पारी टूर्नामेंट से ठीक पहले आने से बेंगलुरु के मैनेजमेंट और प्रशंसकों को चैन की सांस जरुर आयी होगी। बाकी ये भविष्य के गर्भ में छुपा है कि इस साल क्या “ई साला कप नामदे” होता है या फिर अगली साल के लिए ये नारा काम आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड