February 8, 2025

बीच टूर्नामेंट भारत छोड़कर बांग्लादेश क्यों गए थे शाकिब?

0

शाकिब पर है काफी अधिक दबाव (सौजन्य: सोशल मीडिया)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन कोलकाता में अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि शाकिब तो बांग्लादेश की टीम के साथ ही थे तो फिर हम उनके टीम से जुड़ने की बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल शाकिब अपनी टीम के पिछले मैच के बाद वापस बांग्लादेश चले गए थे। अब वो दोबारा लौटे हैं। आइए जानते हैं कि आखिरकार टूर्नामेंट के बीच में ही उन्हें वापस घर क्यों जाना पड़ा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 149 रनों से बांग्लादेश की करारी हार के बाद शाकिब 25 अक्टूबर को बांग्लादेश गए थे। टीम डायरेक्टर के मुताबिक उन्होंने बांग्लादेश वापस जाने के पीछे कुछ निजी कारण बताया था। हालांकि, वो वहां क्रिकेट से ही जुड़े एक कारण के लिए गए थे। शाकिब अपने बचपन के कोच के साथ नेट्स पर अभ्यास करने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने टीम को सही जानकारी क्यों नहीं दी ये किसी को नहीं पता।

शाकिब तीन दिन के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने केवल दो दिन ही बिताने के बाद वापस लौटने का फैसला लिया और गुरुवार की रात टीम होटल पहुंच गए। बुधवार की सुबह ढाका पहुंचने के बाद शाकिब सीधे शेरे बंग्ला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे जहां उनके बचपन के कोच मौजूद थे। उनकी निगरानी में शाकिब ने तीन घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया था।

विश्व कप में शाकिब का प्रदर्शन बल्ले से काफी निराशाजनक रहा है। अब तक खेली चार पारियों में वह केवल 56 रन ही बना सके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश की टीम शुक्रवार को कोलकाता में ट्रेनिंग करेगी और फिर शनिवार को उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड