February 10, 2025

क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का विश्व कप रिकॉर्ड? दो और खिलाड़ी हैं लाइन में

0

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट बीसीसीआई (X)

अभी तक एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने विश्व कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाये थे। सचिन ने ये रन 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से बनाये थे। 2007 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, सचिन के इस रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब पहुंच गये थे, लेकिन वो इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके। हेडन ने उस विश्व कप में 11 मैचों की 10 पारियों में 73.22 की औसत से 659 रन बनाये थे। 2011 और 2015 विश्व कप में कोई भी बल्लेबाज 600 रन तक नहीं पहुंच पाया।

2019 विश्व कप में एक नहीं बल्कि 3-3 बल्लेबाजों ने 600 रन का आंकड़ा छुआ था, लेकिन कोई भी सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा 648 रन रोहित शर्मा ने बनाये थे। रोहित ने ये रन नौ मैचों की नौ पारियों में 81 की औसत से बनाये थे। रोहित के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना संभव हो सकता था यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती। 2019 विश्व कप में ही डेविड वार्नर ने 10 पारियों में 71 की औसत से 647 और शाकिब अल हसन ने आठ पारियों में 86 की औसत से 606 रन बनाये थे।

विश्व कप 2023 में टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड?

विश्व कप 2023 इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार विराट कोहली हैं। कोहली ने अब तक इस विश्व कप में आठ पारियों में 108.60 की औसत से 543 रन बनाये हैं। विराट को यदि ये रिकॉर्ड हासिल करना है तो उन्हें 131 रन बनाने होंगे। ये कीर्तिमान हासिल करने के लिए विराट के पास कम से कम दो मैच उपलब्ध हैं। उनमें से एक मैच कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ है और एक मैच सेमीफाइनल है। यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो विराट के पास उपलब्ध मैचों की संख्या तीन हो जाएगी। हम आशा करते हैं कि विराट इस रिकॉर्ड को अपने नाम करें, टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंचे और जीते भी। यदि कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते हैं तो सचिन भी इस बात से खुश होंगे।

इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकने वाले दावेदारों में क्विंटन डिकॉक दूसरे स्थान पर हैं। डिकॉक ने अब तक इस विश्व कप में 68.75 की औसत से 550 रन बनाये हैं। डिकॉक के पास भी कम से कम दो मैच बचे हैं वहीं उन्हें इस रिकॉर्ड से ऊपर पहुंचने के लिए 124 रनों की जरूरत है। डिकॉक को एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ और एक मैच सेमीफाइनल खेलना है। यदि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची तो इन मैचों की संख्या तीन भी हो सकती है।

इस रिकॉर्ड के तीसरे दावेदार रचिन रविंद्र हैं। रचिन ने विश्व कप 2023 में अब तक नौ पारियों 70.63 की औसत से 565 रन बनाये हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 109 रनों की जरूरत है, लेकिन उनके पास सिर्फ एक संभावित मैच सेमीफाइनल बचा है। टीम फाइनल तक गई तो उन्हें भी दो मैच मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड